Entertainment News

Wednesday, March 3, 2021

[ Best 2021 ] Wishes for Marriage Anniversary in Hindi

Wishes for Marriage Anniversary in Hindi: दोस्तों शादी एक पवित्र रिस्ता होता है। और हम अपनी शादी के दिन को हर साल Marriage Anniversary के रूप में हर साल मनाते है। तो दोस्तों मैं इस आर्टिकल कुछ Best wishes for marriage anniversary in Hindi बताउगा जिसे आप अपने किसी भी दोस्त को या किसी भी रिस्तेदार को भेजकर उन्हें उनकी शादी की सालगिरह की शुभकामनाये दे सकते हो। और उनके दिन को और भी बेहतर बना सकते हो।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi Font

Marriage Anniversary Wishes in Hindi Language

Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Wishes for Marriage Anniversary in Hindi

शादी की सालगिरह पर Best Wishes 

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे 
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठे 
आप दोनों का साथ हमेसा बना रहे 
खुशिया आपका दामन कभी ना छोड़े। 

 आप दोनों की जोड़ी सदा सलामत रहे 
दुनिया की सभी खुशिया आपको मिले 
आपको हमारी तरफ से शादी की बहुत बहुत शुभकामनाये। 

शादी की सालगिरह की ढेरो बधाई 
सभी खुशिया रहे आपके दामन में
और हर साल ऐसे ही आप धूमधाम से अपने  शादी की सालगिरह मनाये।  

आप दोनों का साथ हमेशा बना रहे 
प्रेम और विश्वास का ये रिस्ता ऐसे पावन रहे 
हमारी तरफ से शादी की सालगिरह की ढेरो शुभकामनाये। 

Marriage Anniversary Wishes in Hindi Font

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी खूबसूरती से सवारा है 
आप हमेसा शादी की सालगिरह ऐसे ही धुमधाम से मनाते रहे 
आपका ये रिस्ता बड़ा ही प्यारा है। 

आपको शादी की ढेरो शुभकामनाये 
भगवान आपकी जोड़ी को हमेसा ऐसे ही बना के रखे। 

आपकी जोड़ी हमेसा बने रहे 
ज़िन्दगी में हमेसा खुसिया आते रहे 
ज़िन्दगी का हर पल आप साथ साथ जिए 
आपको शादी की सालगिरह की ढेरो शुभकामनाये। 

आपकी शादी की सालगिरह पर 
करते है दिल से दुआ 
आप दोनों सदा खुश रहे 
आपकी ज़िन्दगी में कभी भी किसी चीज़ की कमी न आने पाए। 

आपको लख लख बधाई है 
आपके सालगिराह की सुबह घडी आयी है 
करते है ऊपर वाले से बस यही दुआ की 
आपकी जोड़ी सदा सलामत रहे। 

रब ना करे तुम्हे कभी खुशियो की कमी हो 
आपके कदमो के नीचे हमेसा फूलो की ज़मी हो 
आँसू न आये कभी भी आपकी आखो में 
आपकी जोड़ी यूही हमेसा बनी रहे। 

Marriage Anniversary Wishes for Wife

आप दोनों हमारे आजीज़ है
जो खुसियो में रंग भरते है
आप दोनों की जोड़ी यही सलामत रहे
हम बस ये ही दुआ करते है।

आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो 
आप हमेसा यु ही साथ साथ रहे 
आप दोनों का प्यार पहले से भी गहरा हो 
ऊपर वाला आपको हमेसा खुश रखे। 

No comments:

Post a Comment